About school fees

विन्रम अपील
----------------------------------------

वर्तमान में कोविड19 महामारी में जब पूरा देश लॉक डाउन है तब सभी देशवासी डॉक्टर, सैनिक, पुलिस, सफाई-कर्मचारी , मीडिया  
स्वयं सेवी संस्थाओं एवं देश का प्रत्येक नागरिक अपनी तरफ़ से देशहित में अपनी सेवा देकर अपना फर्ज  पूरा कर रहा है। 

इसी कड़ी में हमारा निवेदन है देश के सभी स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों के संचालकों से है कि आप भी अपना फर्ज़ कर्तव्य देश सेवा के लिए अपनी फ़ीस 3 महीने अप्रैल से जून तक  माफ़ कर अभिभावकों पर अतिरिक्त बोझ को हल्का करने में मदद कर सकते है जिससे अभिभावक अपने बच्चो को आपकी स्कूलों का देशहित में लिए  गए निर्णय का उदाहरण दे सके और देश सेवा के लिए प्रेरित कर सके।
जयहिंद 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏
परेंट्स एसोशिएशन

Comments

Popular posts from this blog

How much are school fees

Teacher's online study